आजमगढ़:24 से मनाया जाएगा यूपी दिवस,डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में अधिकारियों के साथ हुई बैठक

आजमगढ़ में हर साल की तरह इस बार भी 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश (यूपी) स्थापना दिवस मनाया जाएगा

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24-26 जनवरी 2024 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त त्रिदिवसीय आयोजन में जनपद के समस्त विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश दिवस का गरिमामय आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने हेतु जनपद स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने बताया कि वर्ष 2024 के ’उत्तर प्रदेश दिवस’ आयोजन की मुख्य थीम ’उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’ है। अतएव निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियों, रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जायें। उन्होने कहा कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियों आयोजित की जायें।सभी संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों, जनपदों की बिशिष्ट प्रतिभाओं की सक्सेज स्टोरीज को भी फोटो, फिल्म्स, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित किया जायें। उन्होने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अवसर पर खादी एंव ग्रामोद्योग/एम०एस०एम०ई० /नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/विभिन्न वित्त विकास निगम/ यूपीसीडा/अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियों भी लगवाया जाय। इस समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाय।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र एंव राज्य सरकार की महत्वूपर्ण एंव जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाये तथा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं एंव परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाय। हस्त शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय हस्त शिल्प एंव ग्रामोद्योग मेला संबंधित विभाग लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम एंव उक्त कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संगोष्ठी/ सेमिनार/परिचर्चा आदि का भी आयोजन किया जाये। दिनांक 25 जनवरी, 2024 को सभी कार्यक्रम स्थलों पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजन सुनिश्चित किये जायें, जिनकों रामोत्सव के विषयों से जोड़ा जाये। उन्होने निर्देश दिया कि खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों यथा-खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, बॉल क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ इत्यादि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित कराते हुए खेलों का प्रदर्शन किया जाये। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किये जाने के निर्देश के क्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न विभागों एंव जिलों की ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं का सम्मान किया जाये, जो युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हों। इसी प्रकार जनपद के उन महानुभावों को चिन्हित किया जाय, जिन्होंनें जनपद में निवेश एंव रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं, ऐसे महानुभावों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर उत्तर प्रदेश दिवस-2024 को समारोह पूर्वक आयोजित कराने के लिए समिति का गठन किया गया है,जिसमें  परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ अध्यक्ष,आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) आजमगढ़ सदस्य,संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ सदस्य,अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ सदस्य एवं रूपेश कुमार गुप्ता, जिला पर्यटन एवं सूचना अधिकारी आजमगढ़ सदस्य हैं। जिलाधिकारी ने उपरोक्त समिति के अध्यक्ष/सदस्यों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जनपद आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश दिवस-2024 के सफल आयोजन हेतु उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button