आजमगढ़:जब हमारा बूथ मजबूत होगा तो कांग्रेस मजबूत होगी – राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल
प्रांतीय आवाहन पर शनिवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यशाला का आयोजन तमसा प्रेस क्लब आजमगढ़ मे संपन्न हुआ।
संवाद कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद जनपद आजमगढ़ प्रभारी प्रदेश सचिव अनीश खान उपस्थित रहे।संवाद कार्यशाला कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने संबोधित करते हुए कहा आगे संवाद कार्यक्रम जिला/ शहर / ब्लाक /न्यायपंचायत/ ग्राम पंचायत/ संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन को सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान करके संगठन को बनाया जाए।जब हमारा बूथ मजबूत होगा तो कांग्रेस मजबूत होगी ।इस पर बहुत तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है आने वाले चुनाव मध्य नजर रखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश लोकसभा के सभी सीटों पर लोकसभा कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति करके अपना इरादा स्पष्ट कर दिया आने वाले 2024 के चुनाव में हम बीजेपी को हराकर निश्चित तौर पर सरकार बनाएंगे क्योंकि आज देश मैं बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, तानाशाही, महंगाई,गरीबो, दलित, पिछड़ों, मुसलमान, अत्याचार हो रहा है देश और प्रदेश की जनता देख रही है हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत न्याय यात्रा की सफलता से भाजपा सरकार घबरा गई है । भारत जोड़ों में यात्रा सभी के अधिकार और सम्मान की लड़ाई की यात्रा है। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा की विपक्ष में यदि कोई आवाज उठ रही है केवल व केवल हमारे जननायक राहुल गांधी देश और प्रदेश की समस्याओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सीधा जनता के संपर्क में जाकर सरकार से अपने हक को मांगने की बात कर रहे हैं इस सरकार से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
हम ये बताने का काम कर रहे हैं ।
जिसे देश में काफी सम्मान मिल रहा है ।
प्रदेश सचिव अनीश खान ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सक्रियता पर विस्तार पूर्वक बताया कार्यकर्ताओं संगठन को मजबूत करने में आने वाले परेशानियों को विस्तृत रूप से संवाद किया जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह अपने मुख्य विशिष्ट अतिथियों का जनपद आजमगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत किया संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक नया पंचायत ग्राम पंचायत बूथ कमेटी को सुस्त और दुष्ट बनाने के लिए अपने पदाधिकारी को निर्देश दिया राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संभल प्रदान करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को जी जान से लग जाने की अपील की भारत न्याय यात्रा को उत्तर प्रदेश में प्रवेश होने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जाने के लिए अपील की पूर्व जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह ने अपने पूर्व अनुभव के आधार पर संगठन को मजबूत करने के लिए आजमगढ़ कांग्रेस मजबूत करने की बात कही। इस मौक़े पर शहर अध्यक्ष नजम समीम, अवधेश सिंह, आशुतोष द्विवेदी, कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, रमेश राजभर लोकसभा प्रभारी घोसी, विपिन पाठक, संतोष कटाई रविकांत त्रिपाठी,मनोज कुमार सिंह, , अमर बहादुर यादव, हरिओम उपाध्याय युथ जिला अध्यक्ष, चंद्रपाल यादव,अजीत राय, मुन्नू यादव,रविकांत त्रिपाठी, मुन्नू मौर्य मिर्जा सने आलम बैग, कन्हैया कुमार राव,नदीम खान,रवि शंकर पांडे ,अंशुमाली राय,हरेंद्र सिंह, वकार अहमद,मोहम्मद रियाज, मोहम्मद रईस,यदुनाथ सिंह,शैलेंद्र सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।