आजमगढ़:श्री झारखंड महादेव मंदिर के प्रांगण में पुरी आन बान शान के साथ प्रारंभ होगा श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिलाके बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जलालपुर बढ़िहारी ग्राम सभा के पास स्थित श्री झारखंड महादेव मंदिर के प्रांगण में 22 जनवरी को पूरे आन बान शान के साथ प्रारंभ होगा श्री रूद्र महा यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन।यह आयोजन 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 30 जनवरी तक चलेगा जिसमें 22 जनवरी को कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो झारखंड महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर बिलरियागंज बाजार के नए चौक से होते हुए पुराना चौक कासिमगंज ब्लॉक व शहाबुद्दीन पुर तक जाएगी इसके बाद पुनः वापस आकर नए चौक से यह शोभा यात्रा दोहरीघाट तक जाएगी जहां से गंगाजल लेने के बाद झारखंड महादेव के मंदिर में वापस आजाएगी। तथा 23 जनवरी को मंडप प्रवेश होगा इसके अलावा 30 जनवरी को पूर्णावती होगी और भंडारा का आयोजन भी होगा इस यज्ञ में प्रवचन करता श्री राघवेंद्र शास्त्री जी महाराज केरल से पधार रहे हैं यज्ञ कर्ता के समस्त कार्यकर्ताओं ने समस्त धर्म प्रेमियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रवचन को सुने पुण्य के भागी बने और विशाल भंडारा में सम्मिलित होकर प्रसाद स्वरोपी की भोजन अवश्य ग्रहण करें।