जबलपुर:गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,1 लाख 8 हजार रूपये का गांजा जप्त
Jabalpur news:Accused involved in ganja business arrested, ganja worth Rs 1 lakh 8 thousand seized
जबलपुर की तिलवारा पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नाइट पेट्रोलिंग के दौरान बिलाबांग स्कूल रोड़ के पास एक लड़का हाथ में सफेद रंग का थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवम पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी रमनगरा तिलवारा बताया। जिसके हाथ में लिये हुये थैले को चैक करने पर थैले के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये 3 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला,गांजा की तौल करने पर 5 किलो 405 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 8 हजार रुपए का होना पाया गया। आरोपी शिवम पटैल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहंा से एवं किससे प्राप्त किया गया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट