Mumbai news:कल्चुरी समाज का दो दिवसीय ऑल इंडिया जायसवाल महोत्सव संपन्न

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई :समाज के युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए माता पिता और समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा , नौकरी के या सरकार के भरोसे रहकर न परिवार आगे बढ़ सकता है ना ही देश , युवतियों को आज के दौर में आत्म रक्षा के गुर सिखना जरूरी है ,
उक्त विचार रूट मोबाइल फाउंडेशन और जायसवाल यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित मलाड पश्चिम अर्थव कालेज के पीछे स्थित सरस्वती स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित सम्मेलनमे स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने व्यक्त किए, उन्होंने कहा की आज देश की परिस्थित ऐसी नहीं है की नौकरी के लिए सरकार की ओर देखा जाए इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए, तभी समाज आगे बढ़ेगा ,दो दिवसीय अखिल भारतीय जायसवाल महोत्सव में राज्य भर से जायसवाल समाज के लगभग 7000 हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया , इसमे युवाओं को रोजगार संबधी और युवतियों के लिए युवक युवती परिचय सम्मेलन , स्वास्थ शिविर , और मनोरंजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,सरस्वती चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री राजदीपकुमार गुप्ता ने कहा की ऐसे आयोजनों से उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है , जायसवाल युथ फेडरेशन के अध्यक्ष विश्वनाथ कलवार ने कहा की ऐसे आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों की हर संभव सहायता करने ,उन्हे आत्म निर्भर बनाने व युवक युवतियों की जोड़े की तलाश को पूरा करना है इससे समाज के लोगों में सौहार्द को बढ़ावा मिलता है ,इस अवसर पर श्री चंद्रकांत गुप्ता , श्री संदीप गुप्ता तथा लोकसभा प्रोटोकॉल के अध्यक्ष श्रीपद नाईक, पर्यटन और बंदरगाह राज्य मंत्री संजय जायसवाल ,बिहार भाजपा के अध्यक्ष श्री कृष्ण प्रसाद , आई पी एस सिद्धार्थ जायसवाल के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button