बैतूल:युवा दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पखवाड़े के तहत युवा दिवस पर समापन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में ब्लॉक भैंसदेही के स्वयंसेवक सतीष सलामे एवं विनीत धोटेकर, सभी एनवायके के स्वयंसेवक और युवा मंडलों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा मंडलों ने बढ़-चढक़र सहभागिता की जिसमें समूह नृत्य प्रथम स्थान लोक कला संस्कृति डांस ग्रुप, द्वितीय स्थान पर गोंडी स्टार डांस ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर रासेयो जेएच कॉलेज बैतूल रहा तथा एकल नृत्य में कनिका साहू प्रथम स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका में डॉ.महेश गुंजेले एवं समाजसेवी सुशील उदयपुर रहे। इस विधा में लोक नृत्य पर आधारित गीत एवं पारंपरिक वेशभूषा पर यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवायके के सभी ऊर्जावान युवा स्वयंसेवक डालेंद्र वागद्रे, कीर्ति साहू, दिनेश एडपाचे, राकेश मान्यसे, तुषार यादव राजेश्वरी, अंकित मोहकार एवं अन्य सभी युवा मंडलों का सराहनीय योगदान रहा।