जौनपुर:दीपोत्सव कार्यक्रम गोमती नदी घाट पर मनाया जा रहा
रिपोर्ट-शमीम
जौनपुर। एक लाख इक्यावन हजार दीपक लगाए जलाएं जाएंगे और गोमती घाट बहुत भव्य नजारा बना हुआ है। इसका सारा श्रेय श्री ज्ञान प्रकाश सिंह को दिया जाता है। जज सिंह अन्ना घाट का निरीक्षण किये। और जौनपुर भाजपायों को धन्यवाद दिया अन्ना ने कहा कि अयोध्या की तरह जौनपुर भी एक आकर्षक सजावट वाला गोमती घाट बन गया । और एक लाख से अधिक लोगों का आवागमन जारी है । प्रिया मलिक और तृप्ति शाक्या का प्रोग्राम स्टेज शो चल रहा है । राम दरबार सद्भावना पुल से शाहीपुल तक और शाही पुल से सद्भावना पुल तक आएगा । अन्ना ने तारीफ की । श्री गणपति पूजा समिति पूजा समिति के प्रमोद , गौरव, पोद्दार गौतम, सहित सैकड़ों लोग इसी संस्थान के शिरकत रहे हैं ।