आजमगढ़:अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने पर कस्बे मे रथ यात्रा निकाली गई,श्री राम नाम की जय घोष से कस्बा भक्तिमय हो गया
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:अयोध्या मे रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होते ही रानी की सराय कस्बे में धूमधाम से बैंड बाजे के साथ झांकियां निकाली गई। इस दौरान कलाकारो द्वारा शिव तांडव का मनोहारी दृष्य प्रस्तुत किया गया जिसे लोग झूम उठे। वही काशीदास मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया गया। पूरा कस्बा राममय हो गया। रात्रि होते ही कस्बे में लोगों ने दीप व झालरों से अपने घरों को सजा दिया,रानी की सराय कस्बे में अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होते ही रानी की सराय कस्बे में श्री राम, लक्ष्मण ,सीता ,हनुमान जी की रथ यात्रा निकाली गई इस दौरान राम नाम के जयघोष से पूरा कस्बा भक्ति में हो गया। रथ यात्रा में शामिल महिलाओं व पुरुषों ने जमकर झूमे। वही पुष्प वर्षा भी की गई रथ यात्रा रानी की सराय कस्बे से काशी दास मंदिर से शुरू होकर के रुदरी मोड होते हुए खलीलाबाद व सोनवारा मोड होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए पुन काशी दास मंदिर पर समाप्त हुई। वही लगभग सभी तिराहे पर कलाकारों द्वारा शिव तांडव का नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही डीजे से भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा और राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की धुन पर महिलाओं और पुरुषों ने जमकर झूमे। वही शिव तांडव मे होली खेले मसाने पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। रात में रानी की सराय स्थित है रानी पोखरे पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे के दोनों ओर से रूट डायवर्ट कर दिया गया।