मुकद्दस सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुई जायरीन 

रवानगी से पूर्व लोगों ने उनको फूल-माला पहनाकर इस्तकबाल किया और मुबारकबाद दी 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर से शनिवार को 10 जायरीन का जत्था मुकद्दस सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व भदोही रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लोगों ने सभी जायरीनों को फूल-माला पहनाकर इस्तकबाल किया और मुबारकबाद दी।

इस दौरान मुकद्दस सफर-ए-उमरा के लिए रवाना होने वाले जायरीन हाजी एकराम खां, शाहनवाज खां, शमशाद बानो, मोहम्मद रफीक मदारी, अनवर अली, गुलाम अब्बास, शकील अहमद, सुफिया बानो, अर्जिना नाज व शबाना बानो भदोही रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली गए। दिल्ली पहुंचने के बाद सभी लोग रविवार को अलसुबह के समय हवाई जहाज से जद्दा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सभी जायरीनों की रवानगी से पूर्व उनके घर पर भी घर वालों के साथ ही साथ रिश्तेदार व दोस्तों के मिलने का तांता रहा। काफी संख्या में लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुकद्दस सफर-ए-उमरा पर जाने वाले लोगों से मुलाकात की और उनका इस्तकबाल किया। वहीं सफर-ए-उमरा पर जाने के लिए मुबारकबाद दी। सभी ने मेहमान-ए-परवरदिगार से सफर-ए-उमरा के दौरान अपने लिए दुआ करने की दरख्वास्त की। उसके बाद मुकद्दस सफर-ए-उमरा पर जाने वाले जायरीनों को पुरन: आंखों से विदा किया गया।

इस मौके पर सभासद गुलाम हुसैन संजरी, फहीम अख्तर सिद्दीकी, सैफ सिद्दिकी, अशरफ संजरी, फरहान खां मोनू, गुलाम मुस्तफा, अब्दुल वाहिद अत्तारी, आसिफ सिद्दिकी, अली अकबर, गुड्डू खालसा, खुर्शीद खां व हैदर संजरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button