आजमगढ़:ह्रसोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा दिवस, क्षेत्र के सभी मंदिरों व घरों मे हुए पूजन अर्चन

रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।क्षेत्र के मुहम्मदपुर, बिंद्राबाजार, गम्भीरपुर ,गोसाईं की बाजार में प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाजारों में घरो घरो में रामलला के झंडे लगाए गए थे तथा सुंदर पाठ का आयोजन किया गया।बिंद्राबाजार में खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी के नेतृत्व में झांकी निकाली गई।
राम जानकी मंदिर बिंद्रा बाजार पर पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया बिंद्राबाजार में सुबह 11:00 बजे से रामलीला समिति के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय व फैजुल्लाहपुर श्रीराम मंदिर पर अंकित चौहान के नेतृत्व में सुंदरकांड का आयोजन किया गया । समापन के बाद प्रसाद वितरण व
भंडारे में का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया ।
अयोध्या में चल रही प्राण प्रतिष्ठा की लोगों को सीधा प्रसारण करने के लिए मंदिर पर बड़ी-बड़ी एलसीडी लगाई गई थी । उप जिलाधिकारी मेहनगर रामानुज शुक्ला ने भी राम जानकी मंदिर पर चल रहे कार्यक्रम का जायजा लिया। अंबिका सेवा संस्थान की तरफ से उप जिलाधिकारी मेंहनगर व उपस्थित अन्य लोगों को सुंदरकांड की पुस्तक भेंट किया गया। उसी क्रम में गंभीरपुर बाजार स्थित शिव मंदिर, महादेव मंदिर, पुलिस चौकी परिसर में स्थित मंदिर में रामायण एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ पाठ के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर पंडित पद्माकर मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र पाठक, इंद्रेश राय, श्याम सुंदर सिंह,राधेश्याम गुप्ता,अजय गुप्ता,दया गुप्ता,समाजसेवी मनीष राय,विनीत राय,मंतोष यादव,अनिल चौरसिया, रामलीला समिति के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय, श्री प्रकाश गुप्ता, दिनेश प्रजापति, सन्तोष शर्मा, कल्पनाथ विश्वकर्मा ,पंकज विश्वकर्मा,अच्छेलाल, राधेश्याम डॉ आशीष श्रीवास्तव ,महानता विश्वकर्मा, शिव प्रकाश उर्फ मुरहा मोदनवाल, अरुण, पवन शर्मा, पवन अस्थाना, लकी श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार ,संतोष सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



