आजमगढ़:प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित हुए धार्मिक रामायण का कार्यक्रम हुवा संपन्न
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:सोमवार को जहां अयोध्या धाम में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहीं अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सकरकोला ग्राम स्थित गनवारे बाबा के मंदिर पर रामायण पाठ का समापन और हवन पूजन का अनुष्ठान कर लोगों ने प्रभु श्री राम को याद किया पूरा क्षेत्र भगवा ध्वज पताका लहराते रहे ग्राम वासियों के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया समाप्ति के उपरांत लोगों ने अयोध्या धाम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर हवन पूजन कर इस ऐतिहासिक व अलौकिक क्षण का दूरदर्शन के माध्यम से देखा व इसके बाद प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है जहा पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए करीब हजारों की संख्या में भक्ति के आने का अनुमान है ।।
इस मौके पर गांव के कई लोग मौजूद रहे और जय श्री राम का जयकारा लगाते रहे और पूरा क्षेत्र भगवा मय वा राम मय हो गया ।।
लोगो ना कहा की भगवान का बहुत ही शुक्रिया है की उन्होंने हम सब को इस राम मैं छड़ को देखने के लिए जन्म दिया आज जा कर हम लोगो के पूर्वजों के बलिदान सार्थक हुवे और लोगो ने जय श्री राम और हर हर महादेव का नारा लगाया ।।
इस मौके पर पिंटू सिंह , विशाल शुक्ला , गुलाब शुक्ला , राम सम्हार शर्मा लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे ।।