आजमगढ़ में लगा पोस्टर यूपी मीडिया से सच है गायब
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
माहुल(आजमगढ़)माहुल बाजार में मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात दो युवकों द्वारा “यूपी मीडिया में सच गायब है” लिखा पोस्टर बाटा गया। जिससे माहुल बाजार में हलचल मच गई।पवई की तरफ से दो युवक अपरान्ह करीब दो बजे माहुल बाजार में बाइक से आए और यूपी मीडिया से सच गायब हैं लिखा पोस्टर तेजी से लोगो में बाटना शुरू कर दिया। पहले तो जिन्हे ये पोस्टर मिला वे सोच में पड़ गए और आसपास के लोगो को दिखाना शुरू कर दिए। जब तक लोग समझ पाते ये युवक बाइक पर बैठ कर बाजार में तेजी से लोगो को पोस्टर थमाते हुए फूलपुर की तरफ निकल गए। लोगो को यह समझ में नही आया कि ये कौन सी राजनीतिक संगठन या संस्था इस तरह के पोस्टर वितरित कर रही। शाम तक बाजार में एक दूसरे से लोग इसकी चर्चा करते नजर आए।।