आजमगढ़:सगड़ी तहसीलदारद विवेकानंद दुबे कोमिली बड़ी सफलता अवैध खनन में लिफ्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली किया गिरफ्तार
करवाई होते देख मौके से लगभग आधा दर्जन चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुए फरार
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे सोमवार को भ्रमण कर रहे थे लगभग 3:00 के आस पास वह भीमबर रोड पर ग्राम पंचायत बरोही फतेहपुर और तेंदुआ पहुंचे तो देखा कि वहां जेसीबी लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है । उन्होंने अवैध खनन करने वाले भू माफियाओं को गिरफ्तार करना चाहा किन्तु खनन माफिया मौके से फरार हो गए इसके बाद उन्होंने तुरंत बिलरियागंज पुलिस को बुला कर मौक़े पर खड़ी जेसीवी और ट्रैक्टर ट्राली को उनके हवाले करके बिलरियागंज थान मे मुकदमा पंजीकृत करा दिया।तहसीलदार विवेका नंद दूबे की इस कार्यवाई से भू माफिआयों में हड़क्म्प् मचा हुआ है।