आजमगढ़ में अपराधियों पर चला पुलिस का हंटर,आधा दर्जन शातिर अपराधियों की एसपी ने खोली हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर शातिरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है,जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, इनमे राष्ट्र विरोधी, हत्या, डकैती, व नकबजनी में संलिप्त रहें 06 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट, सोमवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा राष्ट्र विरोधी, हत्या, डकैती, व नकबजनी में संलिप्त रहें 06 अपराधियों के विरूद्ध क्रमशः थाना देवगांव से 02 तथा थाना निजामाबाद, रानी की सराय, सरायमीर व कंधरापुर से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। हिस्ट्रीशीट खोले गये 06 अपराधियों के नाम निम्नवत है-मो0 फैज पुत्र इशरार अहमद निवासी खुदादादपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष (राष्ट्र विरोधी, HS NO. – 12 बी),सुफियान उर्फ हुसैन उर्फ जगू पुत्र इल्ताफ निवासी कोटिला, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष (डकैती सहित हत्या, HS NO. – 08 बी),रमाकान्त पाण्डेय पुत्र रामसुरत पाण्डेय निवासी आजमपुर, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 56 वर्ष (हत्या, HS NO. – 05 बी),पुणेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम पुत्र लालता प्रसाद निवासी शेरवा पुरवॉ थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष (डकैती HS NO. – 23 बी),फतेह बहादुर पुत्र शिवराज निवासी जोगापट्टी नन्दापुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष (नकबजनी, HS NO. –23बी),रवि प्रकाश पुत्र राज बहादुर निवासी मसीरपुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष (नकबजनी, HS NO. – 22 बी) की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।