आजमगढ़:बेहतरीन कार्य करने वाले थाना अध्यक्षों को एसपी ने किया सम्मानित
आजमगढ़:दिसम्बर माह 2023 में हुए कार्यों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी किए गए सम्मानित,अंतिम तीन रैंक पाने वाले थाना प्रभारियों को दी गयी चेतावनी व 30 दिवस में रैंक में सुधार लाने के लिए दिये गये निर्देश,थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। यह प्रणाली में कुल 30 बिंदुओं का समावेश करते हुए कार्यो की गुणवत्ता के आधार पर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है।इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं।सभी 30 बिंदुओं पर जिस थाने को माह में सर्वाधिक अंक प्राप्त होते हैं वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाता है।माह दिसम्बर 2023 के विजेता
प्रथम स्थान:-थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र व समस्त पुलिसकर्मी थाना मेंहनाजपुर
द्वितीय स्थान:-तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना जहानागंज
तृतीय स्थान:-थाना प्रभारी बसन्त लाल व समस्त पुलिसकर्मी थाना बिलरियागंज,उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम 03 स्थान पर रहे थाना तहबरपुर, दीदारगंज व देवगांव के थाना प्रभारियों को चेतावनी के साथ 30 दिवस के अन्दर सुधार हेतु निर्देशित किया गया।