आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने की योजना पर बैठक की मांग

[ad_1]

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।

आतिशी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए ₹2500 प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। यह वादा उन्होंने 31 जनवरी को द्वारका में आयोजित एक रैली में किया था और इसे मोदी की गारंटी बताया था। हालांकि, 20 फरवरी को भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं की गई।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों ने पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था, लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का विधायक दल 23 फरवरी को मुख्यमंत्री से मिलने और इस योजना पर ठोस कार्यवाही की बात करने के लिए समय मांग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन किया कि वे अपनी व्यस्तता के बावजूद विधायक दल को मिलने का समय दें, ताकि योजना को लेकर आगामी कदमों पर चर्चा की जा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र के जरिए अभी भी आम आदमी पार्टी विपक्ष में अपनी मजबूत स्थिति को दिखा रही है और वह भाजपा पार्टी के हर किए वादे और दावों को पूरा करवाने का दम रखती है। इसलिए लगातार शपथ ग्रहण के बाद आम आदमी पार्टी के हर नेता महिलाओं से जुड़ी इस गारंटी को लेकर भाजपा पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button