आजमगढ़:ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन,125 लोगों का हुआ चयन
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
बरदह /आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के विकासखण्ड ठेकमा में शनिवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के सयुक्त तत्वाधान में डी डी यू जी के वाई योजना अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिओ आईएसबी देवेंद्र सिंह रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह के द्वारा फीता किया। मेले मे कुल कुल 10 कंपनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में कुल 384 लोग सम्मिलित हुए, जिनमें से 125 लोगों का चयन किया गया।इस मौक़े पर जिला सेवायोजन कार्यालय ,जिला समन्वक कौशल अरुण कुमार व मिशन से प्रबंधक शिवम सिंह ,मानसी, एकता, एपीओ महिप पांडे,सहायक विकास अधिकारी जयप्रकाश सिंह, रामचरित चौरसिया, कैलाश कुमार, प्रफुल्ल सिंह, शेखर सरोज, अविनाश समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।