राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र परशुराम रक्षा संघ) पदाधिकारी व सौकड़ो लोगों ने दिया सनातन पाण्डेय को समर्थन

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया 72 लोकसभा सपा प्रत्याशी बलिया सनातन पांडेय का आगमन डांगरबाद रुद्रापुर निवासी पंडित हेमंत मिश्रा जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र परशुराम रक्षा संघ) के यहां हुआ ! उन्होंने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही यहां पर जन चौपाल भी हुआ! सनातन बाबा ने लोगों से समाज हित के लिए मत भी मांगे और उन्होंने लोगों से अपील किया कि 1 जून को साइकिल का बटन दबाकर हमें भारी मतों से विजई बनाएं और देश को आगे बढ़ाने में मदद करें! पंडित हेमंत मिश्रा जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्र परशुराम रक्षा संघ) ने स्वमं और सैकड़ो लोगो के साथ सनातन बाबा को समर्थन दिया! इस दौरान श्री त्रिभुवन मिश्रा, वसिष्ठ मिश्रा,मुना मिश्रा, शिवहरि मिश्रा,राहुल मिश्रा,अमन,अभिषेक,प्रीतम,अंकित, हिमांशु,अभिनाश, राजू, शीरधर, सूरदेव मिश्रा,हिद्यानंद यादव, भरत यादव, भूत यादव, वकील मिया,महजिद , कृपा राजभर,आदि व गांव के सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे !

Related Articles

Back to top button