आजमगढ़:किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
आजमगढ़:अहरौला पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 19.01.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि मेरी पुत्री को विपिन 20 वर्ष पुत्र उमाशंकर गौतम निवासी पट्टी चकेशर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ने कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर बहला फुसला कर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/24 धारा 363 भादवि0 बनाम 1. विपिन पुत्र उमाशंकर गौतम व कुछ अन्य व्यक्ति निवासीगण बसही करौजा थाना पवई जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।बुधवार को उ0नि0 श्याम कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विपिन पुत्र उमाशंकर निवासी पट्टी चकेशर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को खानचौक अम्बारी रोड से दोपहर लगभग 11.50 बजे गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।