भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
Bharatiya Rashtriya Chhattra Sangh's memorandum to the Chief Minister

जबलपुर:भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं और विद्यार्थियों के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार को लेकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक लखन गंगोरिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे पूरी किए जाने की बात कही।एन.एस.यू.आई. प्रभारी अचल नाथ मैं जानकारी देते हुए बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षाओं से जुड़ी अनियमितताएं सामने आ रही है जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में है । विश्वविद्यालय बिना परीक्षा कराए परीक्षा परिणाम घोषित कर देता है ।विश्वविद्यालय में आउट ऑफ सिलेबस एग्जाम पेपर बनाकर छात्रों को दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय मैं सप्लीमेंट्री वाले छात्रों को उपस्थित को भी अनुपस्थित कर दिया गया साथ ही ऐसे 150 से 200 छात्रों को सेम नंबर या तो 123 नंबर से फेल कर दिया गया उनकी कॉपी फिर से जाँच कराई जाये। साथ ही ऐसे बहुत से एससी एसटी ओबीसी के छात्र जो स्कॉलरशिप से वंचित हो रहे हैं जिससे उनको अपना अध्ययन जारी रखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र संघ ने मांग की है कि विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षाओं पर गड़बड़ी की जा
रही है इस पर रोक लगाई जाए और दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई की जाए जिससे छात्रों
को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



