उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सूचना विभाग द्वारा लगाएगी गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (उत्तर प्रदेश दिवस-2024) के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल एवं सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ एवं हरिऔध कला केन्द्र के ऑडिटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया।इस अवसर पर दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य, हुनर संस्थान, तपस्या क्रिएटिव स्कूल, राहुल सांस्कृत्यायन जनता इण्टर कालेज सहित अन्य संस्थाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, श्री रामजी पर आधारित, लवकुश प्रकरण, देशभक्ति गीत आदि विषय पर लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी, जो काफी मनमोहक रहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्राविन्सेज से नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था। उन्होने बताया कि वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तरांचल प्रान्त को अलग करके उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की गयी। उन्होने कहा कि 6-7 वर्षां में अथक प्रयास द्वारा भारत में उत्तर प्रदेश आर्थिक क्षेत्र के रूप मे तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। इसी के साथ ही उ0प्र0 विकास, आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आजमगढ़ में लगभग 11 लाख गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं, जिसमें से लगभग लगभग 44 हजार व्यक्तियों ने आयुष्मान योजना का लाभ लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 6 लाख 25 हजार लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। वर्तमान समय में आजमगढ़ के सड़कों की कनेक्टिविटी गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ से बहुत ही अच्छा हो गया है और जल्द ही मंदूरी एयरपोर्ट के चालू हो जाने से अन्य शहरों से आजमगढ़ हवाई मार्ग से जुड़ जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ में 2 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट होने वाले हैं, इससे जनपद में रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, जिससे आम जनता को अन्य प्रदेशों में रोजी-रोटी के लिए नही जाना पड़ेगा।इस अवसर पर मा0 सांसद दिनेश लाल यादव, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना द्वारा संयुक्त रूप से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास संस्थान के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कुल 10 लाभार्थियों को जिसमें, पुष्पा, सुमन, चन्दन प्रजापति, मोनू प्रजापति, विरेन्द्र प्रजापति, कुमकुम, महेन्द्र आदि को टूल किट, आयुष्मान भारत योजना के कुल 03 लाभार्थियों, जिसमें प्रतिमा, श्रुति व पुष्पा को गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 03 लाभार्थी, जिसमें छोहाड़ी देवी, लीला देवी, चन्द्रवती को आवास की चाभी, पीएम स्वनिधि योजना के 02 लाभार्थी, जिसमें विशाल गोंड़ व आशीष कुमार श्रीवास्तव को रू0 50-50 हजार का ऋण स्वीकृति पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 04 लाभार्थी, जिसमें रणधीर राम, राम बहोर मौर्य, चेत नरायन, दिवाकर को स्वीकृति पत्र, फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत एफपीओ बड़हलगंज फार्मर प्रोड्यूसर के डायरेक्टर कल्याण सिंह यादव को प्रमाण पत्र प्रतिकात्मक रूप से वितरित किया गया। इसी के साथ ही जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ के शिक्षक व ईवीएम/वीवीपैट के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह, वर्ल्ड बैडमिन्टन अंपायर व कोच के रूप में दुनिया के कई देशों में नाम कमाने वाले अजेन्द्र राय, 2004 से 2010 तक राष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलीट में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले अजय कुमार मौर्य व उद्यमी (मशरूम उत्पाद) रवि सिंह को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ ही मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, परियोजना अधिकारी डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button