Azamgarh news:कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया पांच दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़! शहर कांग्रेस अध्यक्ष नजम शमीम ने 26 जनवरी से 30 जनवरी तक शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले 5 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये मीडिया को बताया कि आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में जिला/शहर कांग्रेस द्वारा ब्लॉक एवं शहर के सभी वार्डों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।शहर अध्यक्ष ने आगे बताया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक और वार्ड मुख्यालयों पर ध्वज बंदन किया जायेगा उसके उपरांत सभी ब्लॉक और वार्डों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा झांकी के रूप में भारत जोड़ो नयाय यात्रा को प्रतिबिंम्बित करेगी इसके लिए एक गाड़ी को रथ का स्वरूप देकर साउंड सिस्टम के साथ तैयार किया जायेगा जिसमे मोहब्बत की दुकान लिखा जाएगा इस रथ को राष्ट्रीय ध्वज एवं कांग्रेस पार्टी के ध्वज से सजाया जाएगा पदयात्रा के दौरान शहीद स्थलों पर माल्र्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। यात्रा में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की जाएगी और यात्रा मार्ग में पढ़ने वाले शहीदों की मूर्तियों पर श्रद्धांजलि दी जाएगी यह रथ यात्रा ब्लॉक /वार्ड के सभी न्याय पंचायतों और बाजारों को कवर करेगी 30 जनवरी को ज़िला मुख्यालय के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पहुंच कर रामधुन बजाना और गाना है सभी सम्मानित कांग्रेसजनों से अपील है की इस यात्रा में शामिल होकर सफल बनाएं!पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक वार्डों में घर घर पहुंचकर राहुल गांधी जी के आपसी प्रेम सद्भाव भाईचारे का संदेश पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button