Azamgarh news:अपराधियों की खैर नहीं प्रदीप मिश्रा
रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय
आजमगढ़, जनपद में कानून व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर आजमगढ़ के कप्तान ने कई थाना प्रभारी का तबादला किया, जिला मुख्यालय से लगे रानी की सराय थाना के थाना अध्यक्ष शशि कुमार चौधरी का स्थानांतरण फूलपुर कर दिया नया थाना अध्यक्ष के रूप में तेज तर्रार पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को रानी की सराय की जिम्मेदारी दी, तत्कालीन थाना अध्यक्ष शशि चौधरी का विदाई नवागत थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई, पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नवागत थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि रानी की सराय इलाके में अपराधियों की खैर नहीं है, जो भी अपराध में संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी, शासन के मंशा के अनुरूप काम किया जाएगा, किसी भी हालत में गैर कानूनी काम करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की प्राथमिकता रहेगी, सड़कों पर अनावश्यक रूप से किसी भी दशा में छोटे और बड़े वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित है, आम जनमानस से अपील किया कि पुलिस को परिवार का हिस्सा मानकर पुलिस को सही सूचना सही समय पर दें, जिससे अराजकता होने से पहले नियंत्रित किया जा सके,