आजमगढ़:तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल टूटा,बाधित हुई छेत्र की बिजली सप्लाई
अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल टूटा, बिजली सप्लाई हुई प्रभावित
सुपर फास्ट टाइम्स
गंभीरपुर/ आजमगढ़।विद्युत सब स्टेशन छांऊ के अंतर्गत गंभीरपुर बाजार में शुक्रवार की भोर में लगभग 4:00 बजे विद्युत पोल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे विद्युत पोल टूट कर रोड पर गिर गया। बिद्युत तार की तड़ताहट सुनकर अगल-बगल के लोग जग गए और तुरंत इसकी सूचना विद्युत सब स्टेशन छाऊ मे देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। विद्युत पोल बीच सड़क पर गिरने की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस और स्थानिय ग्रामीणों की मदद से विद्युत पोल मे लगे तारों को काटकर आधे पर से टूटे विद्युत पोल को रोड के किनारे किया गया उसके बाद लगभग 1 घंटे बाद गाड़ियों का आवागमन शुरू हुआ।