आजमगढ़:समाजसेवी ने कड़ाके की ठंड में बाटा कंबल
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:कंबल का किया गया वितरण,विकास खण्ड ठेकमा में आज ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान बागपुर दाऊद खान के द्वारा आज करीब 20 लोगो को कंबल का वितरण किया गया जिससे कंबल पाकर गरीब महिलाओं और पुरषों का चेहरा खिल उठा और सबके चेहरे पर मुस्कान छा गई वही दाऊद खान ने बताया कि यह कार्य हम वर्षों से करते आ रहे हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।