आजमगढ़:ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में ह्रसोल्लास के साथ मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस, खेल प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर/आजमगढ़:शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा में स्थित ब्राइट फ्यूचर एकेडमी मे 75 वॉ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम भूतपूर्व सैनिक रविंद्र नाथ पाठक द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। विद्यालय की छात्रा रिया बिन्द ने सरस्वती वंदना तो अंजली यादव ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। उसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गई। विद्यालय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता एवं खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता कक्षा 9 B और कक्षा 9 C के बीच खेला गया मैच में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें 9 B ने एक पॉइंट से जीत हासिल की। उसके बाद कबड्डी का दूसरा मैच कक्षा 11साइंस और कक्षा 12 साइंस के बीच खेला गया जिसमे कक्षा 11 साइंस की टीम ने 8 पॉइंट से जीत हासिल की। तीसरा मैच कक्षा 10 और कक्षा 11 के बीच खेला गया जिसमें कक्षा 10 ने 9 पॉइंट से जीत हासिल की। उसके बाद बालिका वर्ग में टीम A और टीम B के बीच खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें टीम A ने 6 प्वाइंट से टीम B पर जीत हासिल की।मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक रविंद्र नाथ पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि काफी बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है इसलिए हम सभी लोगों को यह प्रण लेना चाहिए कि हम इस आजादी को व्यर्थ न जाने दें आजादी दिलवाने में हमारे देश के चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह,महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस,बिस्मिल खा शाहिद अनेक वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलवाई।हमारे देश ने हमें गर्व करने लायक बहुत कुछ दिया है। तो आइए हम सभी लोग इस 75 वें गणतंत्र दिवस पर अपने देश को हम पर गर्व करने का प्रयास करें। आइए हम अपने देशवासियों की भलाई, समानता और हमारे संविधान में निहित अधिकारों के लिए काम करने का वादा करें। इस मौके पर अभिषेक उपाध्याय,इंद्रेश राय,संजय गुप्ता,संदीप गुप्ता, राहुल राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल पाठक व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र नाथ पाठक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।