Azamgarh:वी०एस०डी० इण्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 95% अंक प्राप्त कर सीबीएसई 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम में बनाई जिले के टापर्स में अपनी जगह
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती मे स्थित वी एस डी इंटर नेशनल स्कूल मे क्लास 10 मे पढ़ने वाले छात्रों के बीच रिजल्ट देखते ही खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E.) नई दिल्ली द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में वी०एस०डी० इन्टरनेशनल स्कूल रौनापार- आजमगढ़ में खुशी का महौल रहा। जारी परीक्षाफल के अनुसार वैभव पुरी ने 95 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, निशांत सिंह व स्वेता सिंह 93 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर तथा अंजली सिंह 91 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रही । इसी क्रम में विद्यालय के अन्य बच्चों ने उत्कृष्ट अंक पाये जिसमें अंशिका कुमारी 89.2% , अमित पटेल और अर्पित सिंह ने 89% , राज सिंह ने 88% , अनुभव यादव और तनमय वर्मा ने 87%, प्रियंका मौर्य 86.4% , राजनंदिनी 86.8% अंक पाकर अपने अभिभावक व विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अमित वर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इसी कड़ी में सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में वी०एस०डी० इण्टरनेशनल स्कूल की छात्रा पूजा सिंह ने 94.2% अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर्स में अपनी जगह बनाई है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E) नई दिल्ली द्वारा जारी बारहवी के परीक्षाफल में वी०एस०डी० इण्टरनेशनल स्कूल रौनापार आजमगढ़ में खुशी का महौल रहा। जारी परीक्षाफल के अनुसार ज्योति सिंह(मैथ वर्ग) 94.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, खुशी पाठक 86.60% अंक पाकर द्वितीय स्थान और अंकित कुमार 84.60 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहा , ईसी क्रम में विद्यालय के अन्य बच्चों ने उत्कृष्ट अंक पाए जैसे शिवांगी 82.8% , मयंक शिसोदिया , आदित्य शर्मा , प्रियंका यादव 81.4% अंक प्राप्त किए , संगम यादव 81% और समान बानो 80.8% अंक पाकर छात्रों ने अपने अभिभावक व विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अमित वर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें अपने जीवन में सफल होने का शुभ संदेश दिया।