आजमगढ़:गणतंत्र दिवस पर ठंडक ने छीनी छात्रों की खुशियां प्रभात फेरियाँ की जगह विद्यालय प्रांगण में ही सिमट कर रहे गए छात्र

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानी नगर पालिका परिषदऔर ब्लॉक के अंदर आने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाने का जज्बा उस वक्त अपने सीने में दफन कर लेना पड़ा जब ठंडक के प्रकोप के चलते विद्यालय परिवार द्वारा प्रभात फरियाा निकालना स्थगित कर दी गई। कुछ ऐसे भी विद्यालय रहे जहां छोटे-छोटे बच्चों के संस्कृततिक कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा इन्हीं विद्यालयों में बिलरियागंज बाजार के नए चौक पर स्थित न्यू लोटस वैली इंटर नेशनल स्कूल के प्रबंधक द्वारा अपने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कियाजाने वाले संस्कृततिक कार्यक्रम को कड़ाके की ठंड के कारण स्थगित करना पड़ा और बच्चों को बेहतर पढ़ाई बेहतर सफाई का नारा बताते हुए उनके बीच में घड़ी डिटर्जेंटकंपनी द्वारा संदीप ट्रेडर्स संदीप चौरसिया के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र में लगभगदर्जनों विद्यालय में अनेक छात्र-छात्राओं को घड़ी कंपनी की तरफ से कॉपी पेंसल रबर बिस्किट आदि वितरित किया गया । इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि अतेंद्र सिन्हा और अतुल दुबे सहित संदीप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संदीप चौरसिया ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button