आजमगढ़:सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन,जय श्री राम हर हर महादेव के लगे जयकारे
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर/आजमगढ़। विकासखंड मोहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर स्थित पुलिस चौकी के में शुक्रवार की शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर बाजार में शुक्रवार की शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था जिसमें प्रोफेसर अवधेश मौर्य ने सर्वप्रथम श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया उसके उपरांत सुंदरकांड पाठ का आयोजन शुरू हुआ। पाठ के समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डा संतोष मौर्य, मनीष मौर्य,वीरेंद्र पाठक,अजय उपाध्याय,अंकित चतुर्वेदी,इंजिनियर संजय यादव,रवि मौर्य,विजय गुप्ता, अनिल चौरसिया, सुरेंद्र गौण, श्यामसुंदर सिंह, करुणाकर मिश्रा, राहुल पाण्डेय, जगन्नाथ गुप्ता,देवनाथ गुप्ता, अनुज गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, राकेश मौर्य, ऋतिक मौर्य, नागेंद्र चौहान, सूरज मौर्य, शशिभूषण चतुर्वेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।