स्मार्ट फोन पाकर छात्राओ के खिले चेहरे
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अंबेडकर नगर:भियांव ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बाबा रामनाथ स्मारक महाविद्यालय बिहामदपुर आशापार में आज गणतंत्र दिवस के दिन छात्राओं को स्मार्ट फोन मिलने से छात्र छात्राओं के चेहरे खिले रहे और छात्राओं ने योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।।सूबे की योगी सरकार के द्वारा चुनाव से पहले कहा गया था की ग्रेजुएशन, आईटीआई और पॉलिटिकनिक करने वाले हर छात्र छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन व आईपैड उसी कड़ी में आज बाबा रामनाथ स्मारक महाविद्यालय बिहामदपुर आशापार अंबेडकर नगर में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया जिसके मुख्य अथिति के रूप में पूर्व विधायक जलालपुर सुभाष राय विद्यालय प्रबंधक गीता यादव ,प्रबंधक मुन्नर यादव, आयोजक जगदीश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला, अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सीताराम यादव नत्थूपुर लौधना रामसूरत यादव पूर्व अध्यापक, पूर्व प्रधान व समाजसेवी रविंद्र नाथ सिंह संजय यादव एनपीआरसी, आलोक सिंह ,आदित्य यादव,आनन्द गुप्ता ,रामअचल यादव ,प्रेमचंद गुप्ता कार्यक्रम का संचालन डॉ माधव सिंह ने किया तथा कार्यक्रम समाप्ति के समय कार्यक्रम के आयोजक जगदीश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा दिया जा रहा स्मार्टफोन जो छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबंधी सभी जानकारियां उनके पास पहुंचने में सहायक होगी तथा डिजिटल इंडिया का जो सरकार का सपना है वह पूरा भी होगा तथा समस्त विद्यालय परिवार स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित रहा ।।