आजमगढ़:चोरों के हौसले बुलंद, स्कूल का ताला तोड़कर राशन,सिलेंडर सहित कई सामान उठा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़; अहरौला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरामया पाण्डेय में गुरुवार रात बंद कमरे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर बच्चो का राशन और अन्य सामान उठा ले गए। गणतंत्र दिवस पर जब अध्यापक गण शुक्रवार सुबह जब विद्यालय आए तो घटना की जानकारी हुई। इस बाबत प्रधानाचार्य इंद्रेश कुमार ने माहुल चौकी पर चोरी की घटना की तहरीर दिया।पुलिस को दी गई तहरीर में प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार ने कहा की रात में पता नही कब चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़ दिया और उसमे बच्चो के मध्यान्ह भोजन के लिए रखा दो क्विंटल गेहूं ,दो क्विंटल चावल,खेल के सामान और विद्यालय का साउंड सिस्टम आदि उठा ले गए। यही नहीं चोरों ने दरवाजे को जलाने का प्रयास किया।इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव का कहना है तहरीर मिली है चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा।