शी जिनपिंग ने गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक और सामाजिक गुणवत्ता विकास सुनिश्चित करने पर दिया बल

[ad_1]

बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में ऑडिटिंग कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑडिटिंग राष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था का अहम अंग है। पिछले कुछ साल से ऑडिटिंग संस्थाओं ने देश के मुख्य कार्यों से केंद्रित होकर आर्थिक निगरानी के स्थान पर कायम रहकर स्वस्थ आर्थिक विकास बढ़ाने, राष्ट्रीय आर्थिक सुरक्षा की रक्षा करने, संभावित खतरे की पूर्व चेतावनी और भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

शी ने बल दिया कि नये अभियान में नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के मार्गदर्शन में एकीकृत, संपूर्ण कवर, प्रतिष्ठित और कुशलतापूर्ण ऑडिटिंग निगरानी तंत्र स्थापित करना चाहिए। हमें गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक और सामाजिक गुणवत्ता विकास सुनिश्चित करना और चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के लिए नया योगदान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ऑडिटिंग कार्य बैठक 10 से 11 जनवरी तक पेइचिंग में आयोजित हुई।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button