आजमगढ़:विनायक फार्मेसी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस
आजमगढ़।विनायक फार्मेसी कॉलेज फ़रिहाँ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रबंधक सुजीत सिंह द्वारा मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत सिंह ने गणतंत्र दिवस पर वीर शहीदों को नमन किया, उन्होंने कहाकि छात्र छात्राएं अपने अंदर देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा करें ,हर कार्य बेहतर तरीके से करें और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े, जिससे दिन प्रतिदिन उनके जीवन में निखार आये।समाजसेवी व पत्रकार राम अवतार स्नेही ने कहा कि आज ही के दिन हमें समता , स्वतंत्रता, बन्धुत्व एवं न्याय के अधिकार वाला संविधान मिला, हम अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्य का भी पालन करें और अच्छे नागरिक, सशक्त समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करें ।प्राचार्य योगेंद्र पांडेय ने गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।प्रोफेसर अबू तालिब ने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के गुरु सिखाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहित शुक्ला, अमरजीत यादव, रामचंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति ,अर्चना यादव, प्रिया चौरसिया आदि लोक उपस्थित थे।