ब्रेकिंग आजमगढ़:विद्युत पोल टूटा,2 दिन से अंधेरे में है गंभीरपुर बाजार वासी,बाजार वासियो मे आक्रोश
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर बाजार में विद्युतपोल 2 दिन से टूटा पड़ा हुआ है जिससे वह जिसके कारण बाजार व बाजार वासियों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है अधिकारियों के यहां बार-बार शिकायत करने के बाद भी उक्त विद्युत पोल को ठीक नहीं कराया जा सका।बताते चलेकि विद्युत सब स्टेशन छाऊ के अंतर्गत गंभीरपुर बाजार में शुक्रवार की भोर में लगभग 4:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर में विद्युत पोल टूटकर रोड पर गिर गया था जिससे पूरे बाजार की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। गंभीरपुर जैसे बड़े बाजार में तथा बाजार वासियों के बीच अंधेरा पसरा होने के कारण जिससे पूरा बाजार अंधेरे में रहने पर विवस है।यहां तक की लोगों के मोबाइल भी नहीं चार्ज हो पा रहे हैं उनके सगे संबंधियों से से संपर्क टूट गए हैं, हाई स्कूल इंटर के पढ़ने वाले छात्रों की बोर्ड की परीक्षा फरवरी माह में है जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है जिससे कारण वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बीते दो दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत पोल को ठीक न करने तथा बिजली आपूर्ति को बहाल नहीं करने के कारण बाजार वासियों में आक्रोश है। इस संदर्भ में एसडीओ मार्टिनगंज एस एन सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि विभाग में लोकल टेंडर की व्यवस्था इस समय नहीं है सब स्टेशन छाऊ के जेई लोकल स्तर पर व्यवस्था में लगे हैं । हड़ताल होने की वजह से समस्या हो रही है रविवार को बिजली आपूर्ति व्यवस्था शुरू हो जाएगी।