अमरावती:अचलपुर शहर में टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन हुआ संपन्न
अमरावती जिल्हा स्तर पर टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन फाइनल मैच में विजेता उप-विजेताओ की टीमों को राशि पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया
अचलपुर से संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अचलपुर)
दिनांक 26 जनवरी 2023 को अचलपुर शहर के अचलपुर नाका परिसर स्थित भजनलाल अग्रवाल क्रिकेट ग्राउंड पर गाजी क्रिकेट क्लब द्वारा गाजी चैलेंज कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया , 16 जनवरी से लगातार 11 दिनों तक टूर्नामेंट का आयोजन चलता रहा अंतिम तारीख 26 जनवरी 2024 को फाइनल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ, फाइनल मैच में प्रथम क्रमांक से उमेर 11 टीम को ६१हजार रुपये की राशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया , दूसरा पुरस्कार 31हजार रुपये की नगद राशि और पुरस्कार ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, सभी पुरस्कारों का वितरण माननीय अचलपुर आमदार बच्चु कडु के हाथों से दिया गया, इस स्पर्धा का आयोजन का मकसद हिंदू मुस्लिम एकता बनाए रखना व युवाओं में खेल के प्रति रुचि पैदा करना था , अचलपुर क्षेत्र में ऐसा कोई खेल का ग्राउंड मैदान नहीं है गाजी क्रिकेट क्लब के कैप्टन व खिलाड़ियों ने इस ओर माननीय आमदार बच्चु कडु का ध्यान आकर्षण किया और उन्होंने भी खेल के मैदान के प्रति आश्वासन दिया,
इस टूर्नामेंट के आयोजक, अनवर उल हक व शोएब अहमद खान, सहयोगी अमन ग्रुप अचलपुर द्वारा स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय आमदार ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडु, माननीय आमदार मेलघाट धारणी राजकुमार पटेल, माजी नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रफीक सेठ अचलपुर, प्रवीण पाटील, माजी नगर सेवक अचलपुर, बल्लू जवंजाळ माजी नगरसेवक अचलपुर, व समस्त प्रहार कार्यकर्ता पदाधिकारी , अल्लु भाई ठेकेदार अचलपुर, हाजी मोहम्मद इरफान साहब मुजफ्फर हुसैन चांदूर बाजार, डॉ जाहेद अली, तनवीर अहमद सर, ख्वाजा सलीम सर, हजारों की तादाद में अचलपुर शहर के समस्त नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक बड़ी मात्रा में स्पर्धा के आयोजन में उपस्थित थे।