Mumbai news:घाटकोपर के गांवदेवी रोड पठान चाल स्थित ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:घाटकोपर ( प,.) के गांवदेवी रोड स्थित पठान चाल में हर साल की तरह इस साल भी 75 वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश शर्मा, दानाजी सावंत, शाहनवाज खान. शाहनजर खान, साहेबजादा खान, श्रीनिवास वीरास्वामी, शिवगणेश शर्मा,वकील संभाजी शिवाजी गंगे,(पत्रकार) शिवदिनेश शर्मा, सुशील यादव विनयश्रीनिवास,दानिश खान, सचिन, सतीश शर्मा, आदि बड़ी संख्या में लोग मैजूद रहे।