Azamgarh news:उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी शिक्षा क्षेत्र ठेकमा पर परीक्षाफल घोषित करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया
गोसाई की बाजार /आजमगढ़। परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बच्चों के परीक्षाफल को समारोहपूर्वक घोषित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ठेकमा संतोष कुमार तिवारी के निर्देशों के क्रम में आज ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का परीक्षाफल घोषित किया गया।जिसके क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी में प्रधानाध्यापक दिनेश यादव ने परीक्षाफल की घोषणा की।कक्षा में स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कक्षा आठ की छात्रा सिमरन को पूरे वर्ष भर अच्छे प्रदर्शन ,आचरण एवं व्यवहार के लिए स्टूडेंट आफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक मनीष गुप्ता ने किया।विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर सुशील कुमार गौतम,रामानन्द प्रजापति तथा समस्त बच्चे उपस्थित रहे।