आजमगढ़:पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़:तरवा पुलिस ने लड़की को भगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 23.01.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी की भतीजी को रवि चौहान पुत्र रामजीत चौहान ग्राम जगदीशपुर बेलहाडीह थाना तरवां जिला आजमगढ़ अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/24 धारा 363/366 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना प्रकाश में आया कि नामजद अभियुक्त की नामजदगी गलत है तथा पीडिता को बहला फुसलाकर भगाने में रामकीरत चौहान पुत्र रामजीत चौहान निवासी जगदीशपुर थाना तरवां व साहिल पुत्र नसीम अंसारी निवासी घिनहापुर थाना मेंहनगर का नाम प्रकाश में आया। तथा रवि चौहान पुत्र रामजीत चौहान ग्राम जगदीशपुर बेलहाडीह थाना तरवां जिला आजमगढ़ विवेचना से गलत कर नाम विलोपित किया गया है।शनिवार को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त रामकीरत चौहान पुत्र रामजीत चौहान निवासी जगदीशपुर थाना तरवां व साहिल पुत्र नसीम अंसारी निवासी घिनहापुर थाना मेहनगर को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से शाम लगभग 4.45 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।