आजमगढ़:बाबा अवधू दास के मंदिर से चोरों ने ताला तोड़कर डेढ़ कुंतल घंटा चुराया
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र ग्राम बीकापुर प्राइमरी विद्यालय के बगल में बाबा अवधूत दास का मंदिर है मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी साइ बाबा का भी मंदिर है बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर डेढ़ कुंतल लगभग पीतल का घंटा चुरा ले गए मंदिर पर झाड़ू पोछा का कार्य करने वाले श्रीराम शर्मा सुबह 5:00 बजे मंदिर पर पहुंचे तो देख ताला टूटा हुआ था इसकी सूचना गांव वालों के दिए गांव वाले इकट्ठा हो गए श्रीनाथ शर्मा बरदह थाने पर तारीख दिए इसकी सूचना मिलते ही आजमगढ़ से डॉग स्क्वायर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची डॉग की टीम बेसो नदी तक गई वहां पर घंटे की गिरी हुई दो जंजीर मिली मौके पर एल आई यू टीम थाना अध्यक्ष लालगंज सीओ मौके पर पहुंच गए बरदह थाना अध्यक्ष ने कहा कि चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा प्रश्न यह उठता है कि बरदह थाने पर चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है