Azamgarh news:संगीन मामले में वांछित के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा की
आजमगढ़:सरायमीर थाना पुलिस ने धारा 376 जैसे संगीन मामले में वांछित अभियुक्त धर्मजीत चौहान के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। ज्ञात हो कि धर्मजीत चौहान पुत्र शंकर चौहान ग्राम रंडीह थाना सरायमीर के विरुद्ध स्थानीय थाना में वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर अपराध संख्या 339 धारा 376,506,406 एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। तभी से वांछित अभियुक्त फरार चला रहा है। दिनांक 19/12/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त धर्मजीत चौहान के गिरफ्तारी हेतु एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। परन्तु वह गिरफ्तार नहीं हुआ। जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा ने धर्मजीत चौहान के विरुद्ध कार्यवाही के लिए धारा 82 जारी की। इस सम्बन्ध में सरायमीर थाना निरीक्षक सुर्यवंस यादव मय फोर्स अभियुक्त धर्मजीत चौहान के गांव रंगडीह पहुंचकर डुग्गी पिटवाकर धारा 82 की कार्यवाही कर नोटिस चस्पा किया।