वन महोत्सव सप्ताह के तहत डीएम ने किया पौधरोपण
आईआईसीटी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण की महत्व पर डाला प्रकाश
भदोही। भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) पिपरीस में शुक्रवार को वन महोत्सव सप्ताह-2025 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम शैलेश कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल तथा डीएफओ नीरज आर्य मौजूद रहें।
डीएम शैलेश कुमार, सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल, डीएफओ नीरज आर्य सहित जनपद के अन्य अधिकारियों, आईआईटी के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने संस्थान परिसर में विभिन्न पौधों का रोपण किया। इसके जरिए जनपदवासियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया। इस दौरान डीएम ने बताया कि एक से 7 जुलाई तक वन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अभियान चलाकर पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण की महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। पर्यावरण को प्रदूषण से निपटने के लिए पौधरोपण को महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए आईआईसीटी द्वारा किए जा रहे प्रयास की उन्होंने सराहना की। वहीं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल व डीएफओ नीरज आर्य ने जनपद में किए जा रहे पौधरोपण के बारे में जानकारी दी। सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस मौके पर डॉ.एसके पाल, डॉ.आरके मलिक, डॉ.आर कर्माकर, डॉ.एसके पांडेय, सिद्धार्थ शुक्ल, डॉ.बेट्टीदास गुप्ता, डॉ.हिमांशु शेखर मोहपात्रा, डॉ.मोमिता बेरा, विमानचंद्र रे, सीएस वाजपेई, दीपांकर जाना, मो.वसीम अंसारी, गोविंद नाथ यादव, विजय कुमार गुप्ता व कालीन निर्यातक आरके बोथरा प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अंत में संस्थान के निदेशक निदेशक डॉ.राजीव वाष्र्णेय ने सभी के प्रति आभार जताया।