भदोही:नपा बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से सभासदों ने दी मंजूरी
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर की अध्यक्षता में हुई नपा बोर्ड की बैठक
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिका के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने की। बैठक के शुरुआत में अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने मौजूद सभासदों के सामने एजेंडे को पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर ईओ ने नगर के समस्त वार्डों में होने वाले निर्माण कार्य कराएं जाने वाले एजेंडे को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि नगर में जहां-जहां पर नालियां टूटी-फूटी हैं। उसकी मरम्मत 4-4 लाख रुपए की लागत से कराई जानी है। इस प्रस्ताव को सभासदों ने मंजूरी दे दी। उसके बाद नगर मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। ईओ ने बताया कि इसके लिए शासन से धन लाने का प्रयास किया जा रहा है। शासन से धन उपलब्ध होने के बाद विभिन्न सड़कों के बीच लाइट लगाया जाएगा। इसके साथ ही नगर के चौराहों पर हाई मार्क स्ट्रीट लाइट लगाएं जाने की व्यवस्था कराई जाएगी। साफ-सफाई व्यवस्था के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। सभासदों ने प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक गाड़ी उपलब्ध कराएं जाने की मांग की। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि परिषद के पास इतनी गाड़ी उपलब्ध नहीं है। अगले महीने तक गाडियां आ जाएगी। उसके बाद सभी वार्डों के लिए एक-एक गाडियां उपलब्ध करा दिए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कराएं जाने वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। इस मौके पर सभासद अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, गिरधारी जायसवाल, हसीब खां, सुफियान अंसारी, अनस अंसारी, अजय दुबे, अरविंद मौर्य, लोलारख सरोज, अबरार अंसारी, शबाना राइन, रमेश सरोज, संजय यादव, राकेश गुप्ता, सुमन देवी, नाजिश अंसारी, शबाना खानम, इसरार अंसारी आदि सभासदों के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।