आजमगढ़:जल निगम पानी की टंकी तीन वर्षों से शोपीस बना हुआ,हर घर नल योजना से कस्बा अछूता
रिपोर्ट चंदन शर्मा रानी की सराय/आजमगढ़:केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल योजना रानी की सराय कस्बा मे अछूता नजर आ रहा है वही कस्बा वासी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर हैं। लगभग 3 वर्षों से ग्राम समूह जल निगम की टंकी शोपीस बना हुआ।रानी की सराय कस्बे में ग्राम समूह जल निगम की तरफ से शुद्ध पानी की आपूर्ति की जाती थी रानी की सराय कस्बे में मार्ग चौड़ीकरण के दौरान इस जल निगम की पाइपलाइन सड़क के नीचे आ जाने से पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई ।लगभग 3 वर्षों से कस्बा वासी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर हैं। रानी की सराय कस्बे समेत आसपास के गांव में भी इस जल निगम द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती थी । वही लोग आरो के पानी को खरीद कर पानी पीते हैं या फिर समरसेबल की व्यवस्था करते हैं कुछ लोग के तो पास हैंड पाइप का सहारा है जिससे अशुद्ध पानी निकलता है। वही 2019 में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का शुभारंभ किया गया लेकिन रानी की सराय कस्बे में ना तो जल निगम टंकी के पाइपलाइन को सही किया गया और ना ही नई योजना के तहत इस कस्बे में पाइप लाइन बिछाई गई रानी की सराय कस्बा सेठवल ग्राम सभा के अंतर्गत आता है इस योजना के तहत रानी की सराय कस्बे वासियों के अछूता नजर आ रहा है। वहीं लोगों ने इस तरफ विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया।