आजमगढ़:छुट्टा पशु खेतों के फसलों को कर रहे हैं नुकसान,विभाग बेखबर
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:सरकार द्वारा जहां एक तरफ छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रख रहे हैं तो वही रानी सराय ब्लॉक क्षेत्र मे पशु खेतों का रुख कर लिए। जो सुबह को सड़कों पर घूम रहे है तो शाम को फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।रानी की सराय कस्बा ब्लॉक मुख्यालय है इस मुख्यालय से पशु विभाग समेत अन्य विभाग भी संचालित किए जाते हैं इसके बावजूद विभाग बेखबर बना हुआ। सड़क पर छुट्टा पशु यमराज बनकर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं तो वही किसानों के फसलों को चट कर रहे हैं रानी की सराय ब्लॉक के सेठवल गांव समेत रानी की सराय कस्बा में छुट्टा पशु सुबह में सड़कों पर रहते हैं तो शाम होते ही है किसानो की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों में छुट्टा पशुओं को वाहनों से पकड़ा जा रहा है जिसे गौशाला में शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन यह सब कागजी कोरम हैं। हकीकत कुछ और ही है। किसानों ने इस तरफ विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।