भदोही:सिर्फ नाम लेने से कालीन उद्योग का विकास नहीं हो सकता: जाहिद बेग
सरकार से बजट सत्र में भदोही के विकास को लेकर पूछा जाएगा सवाल
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। विधायक जाहिद बेग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 2 फरवरी से चलेगा और सरकार द्वारा बजट पेश किया जाना है। यह योगी सरकार का 8 वां और वर्तमान सरकार का तीसरा बजट है। भाजपा की सरकार ने भदोही के लिए अभी तक कुछ भी नहीं किया। सत्र के दौरान सरकार से भदोही के विकास को लेकर कुछ सवाल पूछेंगे।उक्त बातें विधायक नगर के मालिकाना मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ने औराई चीनी मिल में बायोफ्यूल प्लांट लगाए जाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक उनके द्वारा प्लांट लगाए जाने के लिए एक रुपया भी नही दिया गया। कार्पेट को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री ने संसद में भदोही के कालीन का नाम लिया। लेकिन सिर्फ नाम लेने से कालीन उद्योग को बढ़ावा नहीं मिलेगा। विधायक ने कहा कि यह का कालीन निर्यात घट गया है। जबकि हरियाणा आदि स्थानों पर निर्यात बढ़ा है। सरकार को कोई योजना बनाई जानी चाहिए। जिससे की बुनकरों और निर्यातकों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बाबा साहब के संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे में वह 10-15 हजार की भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। विधायक ने कहा कि भाजपा का प्रचार सरकारी पैसों से किया जा रहा। चाहे वह विकास खंड के माध्यम से या फिर नगर पालिका परिषद के माध्यम से भाजपा का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर के मर्यादपट्टी में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान 9 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया जिसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा ईडी के जरिए सरकार को बदल रही है। चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर भी फर्जी कार्रवाई की जा रही। उन्होंने कहा कि पीएमआरवाई के पैसे अभी तक एलाट नहीं किया गया। ऐसे में सड़कों का निर्माण कैसे होगा। मार्ट के लिए मुख्यमंत्री ने जो कहा था। उसके लिए एक रुपया नहीं दिया गया। मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल निर्माण की मांग को लेकर सरकार से प्रश्न पूछा जाएगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजकुमार यादव मौजूद रहें।