गाजीपुर:भाजपा सरकार में भय भ्रष्टाचार महंगाई बढ़ी : पूर्व सीएम के योजनाओं कि योजना गिनाई

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

जखनिया/ गाजीपुर। भुडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत मुड़ियारी और गौरा खास गांव में पीडीए पखवाड़ा जन चौपाल लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यों को लोगों को समक्ष रखते हुए जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव राजू ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो सुकून शांति मिलती थी वह बीजेपी सरकार में नहीं ,जबसे यह सरकार उत्तर प्रदेश और देश में बनी है तब से आम जनता गरीब मजलूमों की महंगाई भ्रष्टाचार ने कमर तोड़ दी है। ऐसी सरकार को लोकसभा चुनाव में हराकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी ।उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि समाजवादी पार्टी के साथ रहने से हर समुदाय का विकास होता है तथा देश के अंदर भय भ्रष्टाचार कोसों दूर रहती है ।ऐसी सरकार को फिर 2024 में लाना है। इस मौके पर प्रदेश सचिव राम लक्ष्मन यादव, अजय सेन ,ब्लॉक अध्यक्ष वजीर भारती ,मंटू राम,छ्वीनाथ राम,पप्पू मौर्य ,सेक्टर प्रभारी अखिलेश यादव, बिंदु देवी, सरिता देवी,राधिका देवी, लक्ष्मीना देवी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button