आजमगढ़:महेश्वरी कांत पांडेय ने फीता काटकर किया माँ शारदा ईट उद्योग का उद्घाटन

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जनपद के थाना तरवां छेत्र सराय त्रिलोचन वासगांव में माँ शारदा सीमेंट ईट उद्योग का भव्य शुभारम्भ हुवा है। जिसके उ‌द्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आबकारी मंत्री माननीय यशवन्त सिंह सदस्य विधान परिषद एवं मुख्य अतिथि माननीय माहेश्वरी कान्त पाण्डेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया है। माँ सारदा इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया था। माँ सारदा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक रामविलास दुबे एवं उनके पुत्र रामप्रसाद दुबे प्रधानाचार्य ने उद्घाटन कार्यक्रम ने आये सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया हैं। विद्यालय के सभी अध्यापक एव अध्यापिका सभी लोग उपस्थित रहे हैं। पूरे छेत्र में ईंट भट्ठा खोलने की चर्चा सारा दिन लोगों के जुबान पर होती रही है। माँ सारदा इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रसाद दुबे के कुशल व्यवहार की भी होती रही वही लगभग 20 गाव से ग्रामप्रधान लोग उपस्थित दिखे है। मंच का संचालन कर रहे समाजसेवी पत्रकार बेचन रजक ने कहा कि माँ सारदा इंटर कॉलेज की जब नीव पड़ी तो लोग सोच भी नहीं सकते थे की इंटर कॉलेज चल पाएगा उसके बाद मां शारदा पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम से खोला गया जहां पूरे क्षेत्र के लोग अकल पठान-पाटन का काम करते हैं वही मां शारदा सीमेंट एट भत्ते का उद्घाटन किया गया है बेचन रजक ने यह भी बताया की मां शारदा टू मैहर देवी विराजमान है लेकिन उनके नाम से विद्यालय चल रहा है और अच्छी तरह से चलेगा मां शारदा के नाम से ईंट जिस जमीन पर रखा जाएगा वह भी भाग्यशाली होगा क्योंकि मां शारदा का नाम उसे पर दर्ज होगा यह उद्योग खुलने से पूरे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा जिससे लोग मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालन करेंगे पूरे क्षेत्र में इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है। मां शारदा इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं संस्थापक किसी नाम के मोहताज नहीं है जो सम्पूर्णानन्द संस्कृत विद्यापीठ वाराणसी से अटैच बांसगांव में संस्कृत विश्वविद्यालय के नाम से चल रहा है वहां प्रिंसिपल पद से रिटायर हुए हैं उन्ही के देखरेख में यह कार्य चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button