अमरावती:राजवीर संघटना ने किया पोलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी का अभिनंदन,अमरावती शहर के इतिहास में पहली बार पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी को मिली पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति
अमरावती शहर का अपराधी के स्तर भी काफी हद तक घटा ---रहमत खान उर्फ रम्मू
अमरावती शहर का अपराधी के स्तर भी काफी हद तक घटा —रहमत खान उर्फ रम्मू
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार की प्रमुख उपस्थिति में अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी इनका अमरावती शहर में पुलिस आयुक्त पद पर रहते हुए अमरावती के इतिहास में पहली बार पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया है राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने बताया है कि अमरावती शहर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पुलिस आयुक्त के पद पर रहते हुए नवीन चंद्र रेड्डी इनको पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है ऐसा होने से संपूर्ण अमरावती शहर की जनता में खुशी का वातावरण है रहमत खान ने कहा कि नवीन चंद्र रेड्डी इनको पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर यह संपूर्ण अमरावती शहर एवं अमरावती शहर की जनता का गौरव है पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने पुलिस महानिरीक्षक पद की पदोन्नति लेकर संपूर्ण अमरावती शहर का नाम सुनहरी अक्षरों में रोशन किया है रहमत खान ने यह भी बताया है कि पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने जब से अमरावती पुलिस आयुक्त लायक का पदभार संभाला है तब से लेकर आज तक उनके पूरे 1 साल के कार्यकाल में अमरावती शहर का अपराधिक ग्राफ भी काफी मात्रा में घटा है रहमत खान ने कहा कि इससे पूर्व तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की झलक भी वर्तमान पुलिस आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक पर पदोन्नति पे नवीन चंद्र रेड्डी में साफ दिखाई देती है किसी गरीब पर अन्याय नहीं किसी को बिना वजह सताया ना जाए हर किसी गरीब, मजलूम, बेसहारा, परेशान, पीड़ित को इंसाफ मिले यही संकल्प पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी इनका दिखाई देता है इस तरह का प्रतिपादन भी राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान ने पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी का अभिनंदन करते हुए कहा है पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी इनका पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने के पर अभिनंदन करते समय मोबीन खान, बरकत खान, अब्दुल सलमान, अब्दुल राजिक, निलेश इंगले, विक्की ताइवाड़ी, अब्दुल अमीन, अजीम खान, विलास भाऊ, के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे