तिंग श्वेश्यांग विश्व आर्थिक मंच में भाग लेंगे, स्विट्ज़रलैंड और नीदरलैंड की यात्रा करेंगे
[ad_1]
बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और बोर्ड अध्यक्ष क्लाउस श्वाब, स्विट्जरलैंड एवं नीदरलैंड की सरकारों के निमंत्रण पर, चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग 19 से 24 जनवरी तक, स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की 2025 वार्षिक बैठक में भाग लेंगे और स्विट्जरलैंड एवं नीदरलैंड का दौरा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने शुक्रवार को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
इस वर्ष के वार्षिक बैठक का विषय “बुद्धिमान युग में सहयोग” है। चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग बैठक के उद्घाटन समारोह के चीन सत्र में विशेष भाषण देंगे।
प्रवक्ता क्वो के अनुसार, चीन को उम्मीद है कि वह मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेकर सभी पक्षों के साथ आदान-प्रदान और संचार को मजबूत करेंगे, समझ और विश्वास को बढ़ाएंगे, सहयोग पर आम सहमति बनाएंगे, सच्चे बहुपक्षवाद का पालन करेंगे, एक समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीय दुनिया और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण की संयुक्त रूप से वकालत करेंगे, ताकि वैश्विक आर्थिक प्रशासन में सुधार और विश्व आर्थिक विकास की बढ़ोतरी के लिए सकारात्मक ऊर्जा का योगदान दिया जा सके।
इस वर्ष चीन और स्विट्जरलैंड के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा के दौरान, उप प्रधानमंत्री तिंग इस देश के नेताओं के साथ चीन-स्विट्जरलैंड संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इधर के सालों में, चीन और नीदरलैंड के बीच खुली और व्यावहारिक व्यापक सहकारी साझेदारी का लगातार विकास हो रहा है। चीन को आशा है कि वह नीदरलैंड के साथ मिलकर आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाएगा, सहयोग में निहित शक्ति की खोज करेगा, मानविकी आदान-प्रदान का विस्तार करेगा, ताकि चीन-नीदरलैंड संबंधों के विकास में लगातार नई उपलब्धियां हासिल हो सकें।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ