भदोही:गांव चलो अभियान को भाजपाइयों ने कसी कमर

रिपोर्ट:अशरफ संजरी

भदोही। जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी के दिशा निर्देशन जनपद के कई मंडलों में गांव चलो अभियान 4से11फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा। जिसके निमित्त आज जिला प्रभारी दो मंडल में अलग अलग स्थानों पर बैठक किया मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव के अध्यक्षता में सर्वप्रथम चौरी मडल पल्हैया प्राइमरी स्कूल में संपन्न किया तथा दूसरा मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में भदोही नगर नेशनल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ और सभी मंडल पदाधिकारीयो का वृत्त लेते हुए मार्गदर्शन किया। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ममहर मंडल घमहापूर में उपस्थित होकर वहा मंडल पदाधिकारी का वृत्त लिया मंडल अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ साथ में उपस्थित जनपद प्रवासी पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे ऐसे भाई अवधेश सिंह सारथी का भी मार्गदर्शन जनपद भदोही को सभी मंडलों में प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीनिवास चतुर्वेदी तथा अखिलेंद्र सिंह बघेल चिंटू अर्चना पटेल की देखरेख में संपन्न होगा जिला प्रभारी नागेंद्र सिंह रघुवंशी ने भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विगत-10-वर्षों के किए गए बुनियादी बदलाव से भारत आर्थिक परिवर्तन की आधारशिला बनकर उभरा है, राजनीतिक स्थिरता भ्रष्टाचार मुक्त शासन और निवेश समर्थक नीतियों से भारत शीर्ष पांचवी अर्थव्यवस्था में शामिल है। प्रधानमंत्री की-25-अलग-अलग नीतियों से एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य की गूंज विश्व के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत बना है। बिगत-10-वर्ष में गरीब कल्याण महिला सशक्तिकरण सांस्कृतिक उत्थान सहित विकास के सभी आयामों पर बेहतरीन कार्य हुआ है। भारत के इस अप्रीतम विकास मॉडल को जन-जन तक ले जाकर-2024-के लोकसभा चुनाव में पुन:जन समर्थन जूटाना है। इसी क्रम में जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी पुन:अपने संबोधन में फिर से कहा गांव चलो अभियान का उद्देश्य प्रभारी ने बताया भदोही जनपद में-546-ग्राम सभा है-116-वार्ड है-79-न्याय पंचायत है टोटल जनपद में-1075-गाव अंभोली सूरीयावा ज्ञानपुर औराई भदोही डीघ है जनपद भदोही में-16-मंडल है-6-ब्लॉक है-1253-बूथ है-256-शक्ति केंद्र इन तमाम सारी विषयों पर जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने खुल के अपने विचार को व्यक्त किया। जिसमें-24-घंटे का समय देना होगा गांव चलो अभियान में प्रवासी कार्यकर्ता भेजे जाएंगे। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने मुख्य अतिथि जिला प्रभारी का आभार व्यक्त किया और कहा यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के द्वारा गांव चलो अभियान जो किया जाएगा।उसको बताने का काम करेगे प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छता अभियान उज्जवला गैस योजना सौभाग्य योजना किसान सम्मन निधि महिला सशक्तिकरण इत्यादि तमाम सारी योजनाएं विस्तार पूर्वक किसको कौन पात्र है मिला है सारी रूपरेखा बनाकर लोगों को बताने का काम किया जाएगा। इसी क्रम में उपस्थिगत लक्ष्मीशंकर मिश्रा, अशोक जायसवाल, नंदलाल यादव, शिव कुमार मिश्रा, आकाश उपाध्याय, राकेश मिश्रा, दिलीप यादव, विनोद मिश्रा, पंडित सिंह, दुर्गा प्रसाद गिरी, अखिलेश सिंह, मिथुन राय, गोपाल गिरी, श्याम जी दुबे, सुरेश सिंह, दया मौर्य, चंद्रिका शिवम सिंह, सत्याशील गुप्ता, वीरू शुक्ला, संगीता खन्ना ,राकेश गुप्ता, प्रियंका जायसवाल, दिलीप गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, गिरधारी जायसवाल, समस्त मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक मंडल प्रभारी। मीडिया प्रभारी गोवर्धन राय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button